इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद मे खरीफ फसल 1432 वर्ष 2024- 25 हेतु सिंचाई विभाग द्वारा कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,पिछले वर्षों की भांति पौसरा राजवाहा नहर टेल भाग में पानी पहुंचाने में कठिनाई होने से टांडा पंप नहर का पानी कृषकों की सिंचाई हेतु निरंतर उपलब्ध कराया जा रहा है परंतु नंदपुर गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सिंचाई सुविधा का विरोध किया जा रहा है,कम डायमीटर की लगी पाइप से नहर पुलिया के ऊपर के भाग में जल फुलाव को अधिक डायमीटर की पाइप लगाकर दूर करने का प्रयास सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है परंतु नंदपुर गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया,समुचित समाधान हेतु सिंचाई विभाग व उप जिलाधिकारी टांडा द्वारा संज्ञान लेकर उत्पन्न विरोध के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा जिससे कृषकों को उनकी खरीफ फसल हेतु सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।