इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 23 सितंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं निपुण टास्क फोर्स के सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान निपुण भारत मिशन के अंतर्गत होने वाली आगामी आकलन परीक्षा के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निपुण टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को लक्ष्य के अनुरूप ऑनलाइन विद्यालयों के निरीक्षण का पोर्टल से अवलोकन भी किया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति प्रस्तुत की गई। ऑपरेशन कायाकल्प, एमडीएम, कस्तूरबा विद्यालय, दिव्यांग बच्चों की स्थिति तथा आरटीई के संबंध में विंदुवार समीक्षा जिलाधिकारी महोदय द्वारा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों को पांच-पांच विद्यालय आवंटित कर उन विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तथा शैक्षिक गुणवत्ता के संबंध में सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ आंगनवाड़ी केंद्रों का भी अवलोकन किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी,परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्यक मौके पर उपस्थित रहे।