अम्बेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अशोभनीय रील और टिप्पणियां करने वाले इंग्लिश टीचर को इब्राहिमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी राकेश कुमार, जो ‘राकेश इंग्लिश मास्टर’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता था, पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप है।
इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय को इल्तिफ़ातगंज निवासी सौरभ गुप्ता ने एक शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि राकेश कुमार, पुत्र राम पियारे, कटरिया इल्तिफ़ातगंज का निवासी है और अपने यूट्यूब चैनल पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और रीलें पोस्ट करता था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और राकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने आरोपी को जेल भेजने की पुष्टि की है।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और धार्मिक भावनाओं से जुड़ी ऐसी गतिविधियों के प्रति जनता में रोष व्याप्त है।