इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिला अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद में विशुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 24. 9. 2024 को सहायक आयुक्त अयोध्या मंडल श्री बीके सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा अकबरपुर स्थित तहसील तिराहे पर संचालित काका होटल, काका बिरियानी कॉर्नर तथा काका शुद्ध शाकाहारी भोजनालय का औचक निरीक्षण किया गया। तीनों प्रतिष्ठानों में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। काका शुद्ध शाकाहारी भोजनालय से तैयार अरहर दाल का नमूना, काका बिरयानी कॉर्नर से रिफाइंड पामोलिन का नमूना, तथा काका होटल से ग्रेवी का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त तीनों प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों का रखरखाव उचित न होने एवं कार्मिकों द्वारा हेड कवर तथा ग्लब्स का प्रयोग न करने पर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही टीम द्वारा अनमोल ट्रेडर्स टांडा से मटर की दाल, विनायक ट्रेडर्स टांडा से पेड़ा व कलाकंद, तथा अशरफपुर पर देवनारायण यादव से दूध का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया । जांच दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा सहित समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण उपस्थित रहे।