इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 24 सितंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य बिंदु वर्ष 2024 में किए गए वृक्षारोपण के जियो टैगिंग एवं जीवितता प्रतिशत के संबंध में चर्चा की गई। उक्त के अतिरिक्त तमसा नदी के एचएफएल (high flood level zone) के चिन्हीकरण पर चर्चा की गई एवं गंगा प्रहरी की तैनाती भी कर ली गई,जिससे नदी के संरक्षण एवं साफ सफाई हेतु सुचारू रूप से जन जागरूकता अभियान किया जा सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी पौधे लगाए जा चुके हैं उसके सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए।बैठक के दौरान पर प्रभागीय वनाधिकारी डॉ उमेश तिवारी तथा समिति के सदस्य मौके पर उपस्थित रहे।