इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 26 सितंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा)के शासी निकाय की बैठक आहूत हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सीएम डैशबोर्ड प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जनपद में कुल 20125 स्वीकृत आवासों के सापेक्ष 19881 को प्रथम किश्त, 19667 को द्वितीय किश्त तथा 17973 लाभार्थियों को तृतीय किश्त की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है, अब तक 18525 (92.05 प्रतिशत) लाभार्थियों के आवास रूफ (छत) स्तर तक पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में स्वीकृत कुल आवासों के सापेक्ष 90.23 प्रतिशत(18158) आवासों का संपूर्ण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आवासों से संबंधित लाभार्थियों एवं अभी तक आवास निर्माण न प्रारंभ करने वाले लाभार्थियों को प्रेरित कर तीव्र गति से निर्माण कार्य करने/ प्रारंभ करने हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने योजना अंतर्गत लाभार्थियों के पात्रता जांच/ सत्यापन के अवशेष कार्य को आगामी दो दिवस में पूर्ण करने तथा जांच में पत्र पाए गए लाभार्थियों के खाते में तत्काल प्रथम किश्त को अंतरित करने के निर्देश पीओ डूडा को दिए दिये। साथ ही उन्होंने अपात्र पाए गए लाभार्थियों से संबंधित सर्वेयर के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाही हेतु पीओ डूडा को निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (वित्तीय वर्ष 2024-25) के प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें अवगत कराया गया कि उक्त योजना नगर पालिका परिषद अकबरपुर, टांडा एवं जलालपुर में संचालित है, जिसमें स्वतं रोजगार योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 29 के सापेक्ष 29 लाभार्थियों को बैंकों द्वारा ऋण वितरण किया गया है। सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास योजना के तहत शहरीय गरीब महिलाओं में बचत की भावना पैदा करने तथा सामाजिक गतिशीलता लाने हेतु प्राप्त लक्ष्य 32 के सापेक्ष 25 समूह का खाता खुलवाया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बैंकों में लंबित समूहों के खातों को संबंधित बैंक से समन्वय कर शीघ्र खुलवाने तथा योजना से सभी को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं को सुगमता से समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचाने, उन्हें बेहतर एवं गुणवत्ता परक उत्पादों के उत्पादन हेतु मार्गदर्शन एवं तकनीकी जानकारी देने के साथ ही उन्हें उत्पादों का अच्छा बाजार भाव दिलाने हेतु सहयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा समस्त योजनाओं में शासन के मंशानुसार अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी, पीओ डूडा, समस्त नगरी निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवम् सर्वेयर उपस्थित रहे।