इस न्यूज को सुनें
|
अरुन्धती गुप्ता एएनएम द्वारा राजकीय कार्यों में घोर लापरवाही पर निलम्बन व सीएचओ अनामिका शुक्ला की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने की डीएम ने दी संस्तुति
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 26 सितंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों यथा जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यकम, एच०बी०एन०सी०, मातृ मृत्यु परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम् आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आदि के साथ-साथ आशा योजना आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत समस्त स्वास्थ्य इकाईयों में फीवर हेल्प डेस्क स्थापित किये जाने हेतु सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है। सामु० स्वा०के० कटेहरी के अन्तर्गत उपकेन्द्र खेमापुर में कार्यरत श्रीमती अरुन्धती गुप्ता ए०एन०एम० द्वारा राजकीय कार्यों में घोर लापरवाही बरते जाने के कारण उनके निलम्बन करने तथा सी एच ओ अनामिका शुक्ला की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने की संस्तुति की गयी। समुदाय में संचारी रोग की सूचनाओं के ससमय आदान-प्रदान एवं गतिविधियों कियान्वयन हेतु प्रत्येक ब्लाक में अधीक्षक द्वारा ब्लाक स्तरीय अन्र्तविभागीय विभागों के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं सहित कर्मबारियों का वाट्सऐप ग्रुप बनाये जाने हेतु ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबन्धक को निर्देशित किया गया है। जिला कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर को निर्देशित किया गया कि आगामी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक से पूर्व ब्लाक स्तरीय ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजरों की बैठक बुलाकर आशा एवं जनसंख्या का असंतुलन सही करा लिया जाय, जिससे कार्य में सुधार कराया जा सके। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा हेतु दिनांक 30 सितम्बर 2024 को पृथक से महोदय, की अध्यक्षता में बैठक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर०सी०एच०, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक 200 बेड एम०सी०एच० विंग टाण्डा, परियोजना निदेशक डूडा, डा० रवि वर्मा सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस, डा० सर्वेश कुमार, डा० मुकुल त्रिपाठी, डा० आशू सिंह एस०एम०ओ०, अनिल कुमार मिश्रा डी०पी०एम०, प्रीतम विक्रम डी०सी०पी०एम०, श्रीमती आरती यादव डी०एम०सी० एस० एम० नेट, रक्षाराम शहरी स्वास्थ्य समन्वयक आदि सहित समस्त ब्लाकों के अधीक्षक, स्वा०शिक्षा अधिकारी, बी०पी०एम० एवं बी०सी०पी०एम०, आदि उपस्थित रहे।