इस न्यूज को सुनें
|
न्यौरी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) समाज के सभी वर्गों के बच्चों को उत्तम एवं उच्च शिक्षा मिल सके इसी उद्देश्य से बाबा बिहारी लाल स्मारक महाविद्यालय एवं तीर्थराज इंटर कॉलेज आमादरवेशपुर न्यौरी की स्थापना करने वाले संरक्षक बाबू तीर्थराज यादव की प्रथम पुण्यतिथि बृहस्पतिवार को मनाई गई।
श्री यादव के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक आवास भटपुरवा अतरौलिया में भी यथार्थ गीता के पाठ के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बाबू तीर्थराज यादव की जन्मभूमि भटपुरवा अतरौलिया होने के बावजूद उन्होंने अपने बड़े पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश यादव की कर्मभूमि न्यौरी आमादरवेशपुर को ही शिक्षा के लिए उचित समझा। शिक्षा के क्षेत्र में अतिपिछड़े न्यौरी आमादरवेशपुर में उन्होंने अपने जीवन काल में ही कई महाविद्यालयों की स्थापना करके अशिक्षा को दूर करने का प्रयास किया।
बाबू तीर्थराज के द्वारा इस निर्जन स्थान पर शिक्षा की अलख जगाई उसको उनके बड़े पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश यादव ने भी निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास किया था।
वर्तमान समय में बाबा बिहारी लाल स्मारक महाविद्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश गोपाल द्वारा महाविद्यालय को नित्य ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
संरक्षक बाबू तीर्थराज यादव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर प्रबंधक वेद प्रकाश गोपाल, ओम प्रकाश गोपाल,सत्य प्रकाश गोपाल,ज्ञान प्रकाश गोपाल, स्वर्गीय जय प्रकाश यादव के पुत्र एवं ब्लाक प्रमुख रामनगर विकास यादव, बड़े पुत्र डॉ विवेक यादव, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव, पत्रकार अनीस मसूदी, राजेश सिंह, अमित जायसवाल, प्राचार्य हरिराम यादव, प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार यादव, आकाश गोपाल, शिवम गोपाल, आर्यन गोपाल, उत्कर्ष गोपाल,अनिल कुमार, कृष्णकांत यादव, गुलनाज फारुकी, मनीराम यादव, अंबिका प्रजापति, प्रियंका, मुन्ना यादव सहित महाविद्यालय एवं इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षकगण एवं समाज के अन्य लोगों ने श्री यादव के पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।