इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जालौन जिले से रोजी-रोटी के लिए आए पानी पुरी का व्यवसाय करने रोहित पुत्र भगवान दास व उनके साथ काम करने वाले लड़कों से दो व्यक्तियों द्वारा आए दिन रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की है।
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मीरानपुर अहिराना मोहल्ला का है जहां जालौन जिले से आकर किराए का मकान लेकर रह रहे रोहित व उनके साथ लड़कों से आए दिन मारपीट व गाली गलौज वसूली आए दिन गोविंदा यादव व नीरज यादव द्वारा किया जाता है विरोध करने पर जान से खत्म करने की धमकी देते हैं।