इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद मुख्यालय पर शहजादपुर कस्बे में भारी बारिश से घर एव दीवाल गिरने का सिलसिला शुरू शहजादपुर निवासी पंडा टोला राजकुमारी पत्नी स्वर्गीय सोमनाथ का आज प्रातः 5:00 बजे भयंकर बारिश की वजह से इनके पुश्तैनी मकान की लगभग 40 फुट दीवाल दरवाजे सहित धराशाई हो गई राजकुमारी आज भी विधवा पेंशन पर जीवन यापन कर रही हैं खेती के नाम पर लगभग एक बिस्वा जमीन उनके नाम दर्ज है व्यवसाय का और कोई साधन नहीं है ना तो उनके नाम कोई राशन कार्ड है ना ही आज तक प्रधानमंत्री आवास की योजना का कोई लाभ मिला विधवा पेंशन के अलावा अन्य किसी भी तरह की कोई भी सरकारी सुविधा का लाभ आज तक इन्हें नहीं मिला हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की सुचना नहीं मिली हैं।