इस न्यूज को सुनें
|
कटेहरी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) विधानसभा कटेहरी क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कोंं का एमएलसी हरिओम पांडेय ने बुधवार को लोकार्पण व शिलान्यास किया। दोनों सड़कों के निर्माण से 12 गांव की 30 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।
बता दें कि बीते दिनों साढ़े सात करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दरबपुर से आनंदनगर तक छह किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है। बुधवार को एमएलसी हरिओम पांडेय ने लोकार्पण कर कहा कि सड़क के निर्माण से आसपास गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके बाद एमएलसी ने राज्य सड़क निधि योजना के तहत बीते दिनों स्वीकृत हुई बरही से रामबाबा संपर्क मार्ग का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया। कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में हर बसावटों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम करेगी। सड़क के निर्माण से आवागमन के साथ ही क्षेत्र का विकास होता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व अलग-अलग विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।