इस न्यूज को सुनें
|
शराब पीने से युवकों को मना करने पर पोल्ट्री फार्म व्यक्ति की गला रेत कर तीनों युवकों ने की थी हत्या
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण मात्र 12 घंटे में करते हुए घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को करने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि अलीगंज थाना क्षेत्रक अंतर्गत 28 सितंबर को थाना स्थानीय पर ताज मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद निवासी मखदूमनगर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा अपने सगे भाई आस मोहम्मद की पोल्ट्री फार्म मखदूमनगर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 210/24 धारा 103(1) बी0एन0एस0 थाना अलीगंज में पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे व फोन सर्विलांस व फोरेसिंक साइंस यूनिट का उपयोग कर तीन व्यक्तियों दिलशाद पुत्र हयात मोहम्मद व तबरेज अहमद पुत्र परवेज अहमद व राकी कन्नौजिया पुत्र विजय कन्नौजिया निवासीगण मखदूमनगर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तगणों से अलीगंज पुलिस द्वारा सघन पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग पोल्ट्री फार्म मखदूमनगर पर बैठकर शराब पी रहे थे। जिसका विरोध करते हुए मृतक आस मोहम्मद द्वारा हमको वहां से जाने के लिए कहा गया व गाली दी गई। इस बात से छुब्ध होकर वे तीनों लोग उत्तेजित हो गए और आस मोहम्मद को धक्का देकर नल के पास गिरा दिया। तबरेज व राकी कन्नौजिया उपरोक्त ने आस मोहम्मद का गला पकड़ा व दिलशाद ने मुर्गी फार्म पर रखे चाकू से उसका गला काट कर हत्या कर दी। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है व उनकी निशानदेही पर एक चाकू खूनालुदा बरामद किया गया। इस प्रकार थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण मात्र 12 घंटे में किया गया। थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही पुर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा।
अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, उप निरीक्षक नीरज कुमार, गोविंद नारायण मिश्र, कांस्टेबल अशोक कुमार, अभिषेक यादव, अरविंद कुमार, बजहुल कमर गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे।