इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) छात्रा को शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देने समेत शिकायत पर मारपीट करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मालीपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासिनी बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है कि चार वर्ष पूर्व जब वह इंटर की छात्रा थी तो उसके गांव के बगल के अंकुर यादव नाम के युवक ने उसे अपने प्रेम प्रसंग में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर जबरन अवैध संबंध बना लिया। युवक को उसका पट्टीदार दिव्यांशु यादव ने अपना भाई बता कर मिलवाया था। इस बीच दोनों ने अश्लील वीडियो व फोटो ग्राफी भी धोखे से बनायी। छात्रा ने आरोप लगाया कि इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए बीते पांच सितंबर को दोनों ने उस का शारीरिक शोषण किया। छात्रा ने कहा कि कहीं बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने बताया कि युवक के चाचा समाजवादी पार्टी के जिला सचिव हैं जिनका उन्हें संरक्षण प्राप्त है। बीते शुक्रवार को युवकों की हरकत से आजिज छात्रा ने पूरी कहानी अपनी मां को बताया और कहा कि वर्षों से मेरा यौन शोषण हो रहा है मैं आत्म हत्या कर लूंगी। बेटी की बात सुन कर मां आरोपियों के घर गयी तो आरोपी अंकुर, अंकुश, अनुराधा समेत अन्य परिजनों ने उन्हें मारा पीटा और गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। इस सबन्ध में मालीपुर थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।