इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया, जिसे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सुना। यह इस कार्यक्रम का 114 वां संस्करण था। इसी कड़ी में जिला मंत्री बूथ संख्या 62 एंव भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बूथ संख्या 209 में पीएम के मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना गया। बूथ संख्या 223 पर सुनने के बाद अभियान संयोजक एंव नगर महामंत्री विकाश निषाद ने बताया कि स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियो, स्वच्छता को लेकर जारी अभियान से हमें ज्यादा-से- ज्यादा लोगों को जोड़ना है, और यह एक अभियान, किसी एक दिन का, एक साल का, नहीं होता है, यह युगों-युगों तक निरंतर करने वाला काम है।114वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी यात्रा को 10 साल हो चुके हैं. यह कार्यक्रम विजयादशमी के दिन शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं। विभिन्न बूथों पर सोशल मीडिया संयोजक शाश्वत मिश्र,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिकचन्द सोनी,संदीप अग्रहरि,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, सीतल सोनी, डेविड गोरे, सभासद सुलेखा गौतम,अजीत निषाद,आशीष सोनी,,पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़,अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष ओन अब्बास,अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रेमचन्द, नगर मंत्री सतनाम सिंह,रामवृक्ष भार्गव,राकेश गुप्त,अमित गुप्ता,संयोजक गौरव उपाध्याय,शिवनाथ त्रिपाठी,दुर्गेश अग्रहरि,सिद्धू निषाद,हरिओम सोनी,विक्की गौतम,शरद जयसवाल,देवेन्द्र मिश्र,कासिम हसन ,जीत बहादुर यादव आदि मौजूद रहे।