इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 30 सितंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक की गई। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के डाटा फीडिंग/अपडेशन करने हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों का बैंक खाता विवरण सहित समस्त प्रविष्टियों को पूर्ण सावधानी एवं सही-सही व समय से पोर्टल पर फीड/अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग से संबंधित गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित कार्मिकों को चिन्हित कर लें तथा यह सुनिश्चित करें कि उनकी चुनाव में ड्यूटी न लगे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के समस्त मतदान केन्द्रों/बूथों का सभी संबंधित अधिकारियों यथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज्य अधिकारी आदि को भौतिक निरीक्षण कर मतदान से संबंधित समस्त आधारभूत सुविधाओं यथा बिजली, पानी, रैंप, संपर्क मार्ग एवं साफ- सफाई आदि को अपेक्षित समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित अधिकारियों/ कार्मिकों को प्रदान की गई।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संबंधित एसडीएम, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीडी एग्रीकल्चर, डीसी मनरेगा, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।