इस न्यूज को सुनें
|
दोस्तपुर सुलतानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत कामतागंज श्री रामदेव सिंह इंटर कॉलेज से जुड़ा हुआ है जहां पर संध्या कक्षा 11 अभिषेक कक्षा 8 लवकुश कक्षा 7 स्व. रामदीन ग्राम पसिया पारा ढड़़वा पोस्ट नारायणपुर कला थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर के तीनों छात्र एवं छात्रा हैं। दिनांक 24 9 2024 को सुबह लवकुश कक्षा 7 पढ़ने के लिए विद्यालय आ रहा था और रास्ते में एक निजी बस से दुर्घटना होने के कारण में मौत हो गई, सूचना पर विद्यालय के द्वारा दोपहर के बाद छुट्टी कर दिया गया और बच्चों को यह बताते हुए छुट्टी किया गया था कि आप लोग शांतिपूर्वक अपने घर चले जाओगे, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों द्वारा बच्चों को बहला फुसलाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लेकर चले गए, और बच्चों एवं ग्रामीणों के साथ न्याय की मांग करने लगे,जब विद्यालय के बच्चों को प्रशासन समझाने बुझाने में जुटा तो बच्चे बात मानने को तैयार नहीं हुए तो किसी ने विद्यालय के शिक्षक को बुलाया। बच्चों को समझा बुझा कर हटाने के लिए प्रयास किया जिसके बाद बच्चे हट गये। लेकिन कुछ उपद्रवी लोगों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हटाया जिसके बाद उपद्रवी लोगों ने हमला कर दिया जिसमें विद्यालय के एक शिक्षक भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपचार के बाद विद्यालय के द्वारा शिक्षक कहीं गई बात को अनसुना कर दिया, तब उन बच्चों के खिलाफ विद्यालय की तरफ से 19 बच्चों पर बड़ी कार्रवाई किया गया है। विद्यालय छात्रों के खिलाफ अनुशासनहीनता में कार्रवाई की गई है। जबकि विद्यालय के शिक्षक व अध्यापक अपने आप को निर्दोष बता रहे हैं। यदि बच्चों के ऊपर कारवाई की गई तो उनके भविष्य अंधकार में भी जा सकते हैं इस पर भी विचार करने योग्य है।
वहीं थाना अध्यक्ष दोस्तपर के द्वारा बताया गया कि हमारे यहां अभी कोई सूचना विद्यालय के द्वारा नहीं आई हुई है।