इस न्यूज को सुनें
|
डग्गामार वाहनों पर नहीं लग पा रही लगाम, परिवहन विभाग के नाकामी से राजस्व को हो रहा नुकसान
सड़क पर चले डग्गामार वाहन तो नपेंगे अधिकारी: सीएम योगी का निर्देश, टोल प्लाजा पर आरटीओ खुद करेंगे चेकिंग, नियम नहीं मानने पर सीज होगी गाड़ी
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) सड़क पर डग्गामार बस चलने पर परिवहन विभाग के अफसर नपेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर बैठक कर दो टूक निर्देश दिए हैं। इस दौरान वाहनों की गहनता से जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। उन्नाव में सड़क हादसे के बाद सीएम ने यह कड़ा रुख अपनाया है। सीएम की सख्ती के बाद परिवहन आयुक्त ने अभियान चलाने का निर्देश दिया था।हाईवे से गुजरने वाली गाड़ियों को चेक करने के लिए आरटीओ की ड्यूटी टोल प्लाजा पर लगाई गई है। परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने बताया था कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए स्कूली वाहनों की चेकिंग की जाएगी। आरटीओ खुद डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रहे वाहनों को रोकने के लिए इंटरसेप्टर भी तैनात किया जाएगा। कार्रवाई करने के बाद अधिकारियों को वॉट्सऐप ग्रुप में फोटो और वीडियो भेजना होगा।परिवहन आयुक्त ने कहा था- वाहनों को दुर्घटना से रोकने के लिए नियमों का पालन करना होगा। प्रदेश में पंजीकृत कुल यात्री, स्कूली वाहनों के फिटनेस और परमिट से अधिक हैं। इसके चलते दुर्घटना होने पर परिवहन विभाग उत्तरदायी होता है। वाहन पोर्टल के माध्यम से जिले में पंजीकृत यात्री, स्कूली वाहनों की सूची ली जाएगी। फिटनेस, परमिट, बीमा नहीं होने पर चालान और सीज की कार्रवाई होगी। सभी आदेशों को डाटा बात कर आरटीओ अंबेडकर नगर द्वारा डागा मार वाहनों को खुली छूट दे रखी है जो लखनऊ आनंद विहार इलाहाबाद आदि क्षेत्रों के लिए खुलेआम दौड़ रहे हैं खबरें प्रकाशित होने पर नाम मात्र की कार्यवाही कर फिर निजी स्वार्थ में लिप्त होकर डग्गामार वाहन संचालित हो जाते हैं।