इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनपद में संचालित समस्त अस्पतालों को सूचना दी गई है कि भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को स्वास्थ सेवायें प्रदान करने हेतु भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ई०सी०एच०एस०) की सूची में सम्मिलित होने के लिए क्षेत्रीय निदेशक, ई०सी०एच०एस० पी-38, मनेकशॉ रोड, न्यू कैन्टोनमेण्ट, इलाहाबाद-211001 (उ0प्र0) के ई-मेल-dirrcallahabad@echs.gov.in पर सम्पर्क करके चेक लिस्ट मंगवा कर उनके द्वारा निर्धारित मानक को पूरा करते हुए फार्म भरकर भेज सकते है। व्यक्तिगत सम्पर्क करना है तो पहले क्षेत्रीय निदेशक, ई०सी०एच०एस० इलाहाबाद के ई-मेल आई०डी०पर तिथि एवं समय निर्धारित करके ही इलाहाबाद भेजा जाना सुनिश्चित करें। तथा ज्यादा जानकरी के लिए निम्न विवरण पर सम्पर्क सकते है।