इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसखारी जलालपुर रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पैसा निकालने के बाद छीनैत्ती हुई।
छीनैत्ती करने वाले शाहपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं
छीनैत्ती में दो लोग फरार बताए जा रहे हैं और एक गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि महमूदपुर रामदीन सिंह गांव के रहने वाले मानिक चौधरी के साथ छीनैती हुई है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पैसा निकालकर अपनी गाड़ी पर बैठे ही थे कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास तीन लोग पहले से घात लगाकर टहल रहे थे मानिक चौधरी को धक्का देकर पैसा जेब से निकाल कर फरार हो गए और एक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। मौके पर पहुंची बसखारी पुलिस जांच में जुटी है।