इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 1 अक्टूबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह उपस्थित रहे। एमएलसी तथा जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष संचारी दस्तक अभियान 1 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाया जाना है जिसके अंतर्गत डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, दिमागी बुखार तथा अन्य संचारी रोग यथा क्षय रोग, कुष्ठ रोग पर प्रभावी नियंत्रण तथा इसका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आशा बहुओं को घर- घर जाकर लोगों में जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित विद्यालयों के बच्चो एवं आशा संगिनी/ सहायिका एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक /कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शपथ दिलाई गई –
*हम अपने गाँव, ब्लॉक, जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे,अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, अपने गॉव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव साव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। हमारे गाँव अथवा हमारे आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे।*