इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के अवसर पर जनपद चिकित्सालयबडकर नगर के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स निफा द्वारा किया गया है इस संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सूरज गुप्ता प्रबंधक संकल्प मानव सेवा संस्था स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ और लोगो को रक्तदान के लिए शपथ ग्रहण समारोह भी कराया गया कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा ओमप्रकाश मैनेजर डाक्टर हर्षित गुप्ता पैथोलॉजीस्ट लता चौधरी एस एलटी ए एम त्रिपाठी दिप्ती व्दिवेदी हरीश चंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहें।
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस हमें याद दिलाता है कि यह केवल एक दिन का काम नहीं है। यह हमें प्रेरित करता है कि हम नियमित रूप से रक्तदान करें और दूसरों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित करें। हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने सामर्थ्य अनुसार रक्तदान करेंगे और समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।
रक्तदान से जीवन की नई आशा मिलती है। यह न केवल किसी के जीवन को बचाने का कार्य करता है, बल्कि हमें यह भी सिखाता है कि हम एक समुदाय के रूप में एक-दूसरे के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। जब हम रक्तदान करते हैं, तो हम न केवल रक्त देते हैं, बल्कि एक नई संभावना, एक नई उम्मीद भी प्रदान करते हैं।
कई बार हम जाति देखकर पानी पीने वाले लोगों को देखते हैं, लेकिन जब बात रक्तदान की आती है, तो यह दीवारें टूट जाती हैं। रक्तदान एक ऐसा कार्य है जिसमें किसी भी जाति, धर्म या समुदाय का भेदभाव समाप्त हो जाता है। जब किसी को खून की आवश्यकता होती है, तो वह केवल एक जीवन की तलाश में होता है। ऐसे समय में, रक्तदान एकमात्र ऐसा माध्यम है जो हमें मानवता की नई परिभाषा से जोड़ता है।आओ, हम सभी मिलकर रक्तदान के इस महत्वपूर्ण कार्य को अपनाएं। यह हमारी मानवता का परिचायक है और इससे हम सबका जीवन जुड़ा हुआ है। जब हम एक साथ खड़े होते हैं, तो जातिवाद की दीवारें गिर जाती हैं और हम मानवता की एक नई परिभाषा का एक नया अध्याय लिख सकते हैं।