इस न्यूज को सुनें
|
दोस्तपुर सुलतानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) दोस्त थानाक्षेत्र के अंतर्गत शिकायतकर्ता संजय कसौधन पुत्र ओमप्रकाश कसौधन के प्रार्थना पत्र पर ग्राम पंचायत बढ़ौली में भूमाफियाओं के ऊपर बड़ी कार्यवाही बढ़ौली स्थित गाटा संख्या 441 व 443 भीटा खाते की भूमि पर भूमाफियाओं, मनोज लाला पुत्र अज्ञात ,नौशाद पुत्र लल्लन,पंचबहादुर पुत्र राम प्रसाद , विनोद पुत्र राजा राम दोस्तपुर टाउन एरिया के द्वारा अवैद्य कब्जा कर बिक्री करने के मसूबे पर फिरा पानी हल्का लेखपाल राम यज्ञ यादव द्वारा अवैद्य निर्माण को ध्वस्त करा कर दोस्तपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। जिससे भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया।