इस न्यूज को सुनें
|
सुल्तानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) दोस्तपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गोसैसिंहपुर चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने अंडा व्यवसाई संतराम उर्फ लल्लू अग्रहरि पर बरसाई गोलियां। सरेशाम गोलीकांड से हालत नाजुक, आक्रोशित लोगों ने गोसैसिंहपुर-बिरसिंहपुर मार्ग को किया जाम। मौके पर पहुंची दोस्तपुर थाने की पुलिस, जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे फोर्स के साथ कोतवाल पंडित त्रिपाठी घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। घायल को इलाज के लिए सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।