इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) नवरात्रि पर्व के छठवें दिन श्री शीतला माता मठिया मंदिर जलालपुर में शाम होते ही श्रद्धालुओं आवागमन देर रात्रि तक बना रहा। आरती संपन्न होने के बाद मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल लग रहा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता रानी शेरावाली का जयकारा लगाते हुए प्रेम से बोलो जय माता दी जय माता दी का नारा लगाया। इस अवसर पर समाजसेवी भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन भजन कीर्तन आयोजन लगातार जारी है। समाजसेवियों द्वारा कस्बे में माता दुर्गा जी का विभिन्न स्थानों पर भव्य पंडाल सजाया गया।वहीं श्रीराम वन गमन लीला के दौरान भगवान श्रीराम माता जानकी भैया लक्ष्मण को वन के लिए जाते हुए देख भक्त भाव विभोर हो गए। श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला मैदान में यह दृश्य देखा दर्शकों ने जय श्रीराम का नारा लगाया। अगली लीला के क्रम में श्रीराम केवट संवाद में भगवान श्रीराम बोले – ‘सोई करू जेहिं तव नाव न जाई’ अर्थात् भाई ! तू वही करो जिससे तेरी नाव न जाए। जिनका नाम एक बार स्मरण करने से मनुष्य अपार भवसागर से पार उतर जाते हैं आज वही प्रभु केवट का निहोरा कर रहे हैं। केवट श्रीरामचन्द्र जी की आज्ञा पाकर कठौते में जल भरकर ले आया। अत्यन्त आनंद और प्रेम में उमंगकर वह ‘चरन सरोज पखारने लगा’।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,रामलीला सेवा समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र,कृष्ण गोपाल गुप्त, आनंद जायसवाल, सतनाम सिंह, अमित मद्धेशिया, विकाश निषाद, रुक्मणी मिश्रा, अजीत निषाद, सुमित गुप्ता, जितेंद्र उर्फ सोनू, राधेश्याम शुक्ल,रामचन्द्र जायसवाल,शिवांश निषाद उपस्थित रहे।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360