इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना जहाँगीरगंज पुलिस टीम द्वारा जहांगीरगंज नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी से कार्यालय में मारपीट व अभिलेखों को फाड़ना तथा तोड़ फोड़ करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा गया।
जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दि0-11 अक्कोटूबर को मारने-पीटने, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देना व सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने मे एंव सरकारी दस्तावेज फाड़ कर नुकसान कर देने के सम्बंध में थाना जहांगीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 261/2024 धारा 221/191(2)/121(1)/132/324(4)(5)/352/351(2)(3) बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त सुनील मौर्या (प्रतिनिधि चेयरमैन) ग्राम जगदीशपुर थाना जहाँगीरगंज तथा सनी सिंह पुत्र अज्ञात निवासी सिंहपुर थाना जहांगीरगंज को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार पुलिस टीम में थाना जहांगीरगंज प्रभारी निरीक्षक अक्षय कुमार, उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल, पवन चतुर्वेदी शामिल रहे।