इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
प्रिन्स शर्मा आलापुर
*नवयुवक मंगलदल के सौजन्य से डीह बाबा में 151 कन्याओं का किया गया पूजन लगे जयकारे*
आलापुर अम्बेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) गुरुवार को आलापुर तहसील अंतर्गत नव युवक मंगल दल रामपुर इंडी पिंडी द्वारा नवरात्रि आष्टमी के दिन 151 कन्या का पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया जिसमें रामपुर इंडी पिण्डी सहित नव गाँव को कन्या उपस्थिति रही शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में विधि विधान के अनुसार कन्याओं का पैर धूल कर पूजन कराया गया उसके बाद भोजन एवं फलाहार का प्रसाद वितरण किया वही सभी कन्याओं के जयकारे से गुंजायमान हो उठा परिसर इस पावन पर्व पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष बड़े भाई श्री अभिषेक, निषाद जी प्रयागाराज से कमलेश जी प्रज्ञा मेडिकल से पीयूष तिवारी जी आलापुर थाना महिला उपनिरीक्षका पूजा वर्मा ,महिला हेड कांस्टेबल दीवान सुषमा प्रजापति , हेड कांस्टेबल पूनम , अमरबहादुर सिंह दीवान ,नव युवक मंगल दल के समस्त सदस्य अतुल शर्मा (पप्पू भाई ),अरविन्द शर्मा , पंडित विशाल शर्मा ,सुरेन्द्र शर्मा, ऋतिक शर्मा, अंजीत शर्मा (भंडारी ),संदीप शर्मा (एडवोकेट ), सतीश शर्मा, संजय शर्मा ( मास्टर ),संजय शर्मा (फुकनी चाचा) ,बृजेश शर्मा , नरेन्द्र कुमार यादव , किशन शर्मा, शिवम शर्मा (टाइगर), मृत्युजय शर्मा, रंजन, गोकुल, वैभव शर्मा ,दिलीप शर्मा ,रविंद्र शर्मा, भुअर शर्मा , विवेक शर्मा ,अजय शर्मा , राम अवतार निषाद (कोटेदार) मनोज शर्मा ,आदि सदस्यगण उपस्थित रहे ।एवं मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत उपस्थित महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने हेतु एंटी रोमियो टीम प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक पूजा वर्मा , महिला हेड कांस्टेबल सुषमा , महिला कांस्टेबल पूनम , हेड कांस्टेबल अमर बहादुर सिंह ,उपस्थित छात्राओं को निम्न प्रकार की जानकारी साझा करते हुए उन्हें जागरूक किया गया जैसेवीमेन पावर हेल्प लाइन नंबर 1090,
नाइट फ्री राइड नंबर 10:00 AM से 6:00 P.M – 1091,साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 181,पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112,एंबुलेंस सेवा 108,एवं स्वास्थ्य सेवा 102 आदि विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया और महिला संबंधित अपराध, महिला सुरक्षा और बाल अपराध व साइबर अपराध व सरकार की सरकारी योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि प्रकार की जानकारी देकर जागरूक किया गया ।प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक पूजा वर्मा ,हेड कांस्टेबल सुषमा ,कांस्टेबल पूनम ,हेड कांस्टेबल अमर बहादुर थाना आलापुर जनपद अंबेडकर नगर सहित समस्त लोग मौजूद रहे।