इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 12 अक्टूबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा तहसील टांडा के विभिन्न क्षेत्रों में विजयादशमी पर्व पर मूर्ति विसर्जन तथा तहसील अकबरपुर के अंतर्गत कस्बा शहजादपुर में रावण दहन आदि कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। संपूर्ण जनपद में सभी स्थानों पर मूर्ति विसर्जन तथा रावण दहन कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया जा रहा है। मूर्ति विसर्जन के लिए सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ ही साथ भारी पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस बल द्वारा मूर्ति विसर्जन में सामंजस्य स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का पालन कड़ाई से किया जा रहा है।
इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर सौरभ शुक्ला, क्षेत्राधिकार अकबरपुर, तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर, पुलिस बल तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित हैं। तथा तहसील टांडा में अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी टांडा क्षेत्राधिकारी टांडा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टांडा मौके पर उपस्थित रहे। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सभी संबंधित मेजिस्ट्रेटों एवम् पुलिस के अधिकारियों मूर्ति विसर्जन के समाप्ति तक निरंतर सतर्कता बरतने तथा अपने अपने ड्यूटी क्षेत्र में समस्त विसर्जन कार्य को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।