इस न्यूज को सुनें
|
बसखारी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसखारी थाना इलाके के बसहिया गांव से तीन दिन पहले लापता नाबालिग को पुलिस ने आज खसरोपुर गांव से बरामद कर लिया। नाबालिग को पुलिस ने उसकी मां को सौंप दिया है।
बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया की बसखारी थाना इलाके के बसहिया निवासी पूनम पत्नी मंशाराम ने 10 अक्टूबर को तहरीर देकर बताया कि वह तीन-चार माह से घर पर नहीं थी। इसी दौरान उसका 16 वर्षीय बेटे शोलू को गांव के ही रहने वाले शिवा, रूपेश, करमवीर, रवी, गुलाब, आजाद, धनन्जय और अभिशेख ने मिलकर गायब कर दिया था।
महिला द्वारा दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने शिवा और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की बरामदी के लिए टीमें गठित की थीं। पिछले तीन दिनों से पुलिस लगातार नाबालिग की तलाश में लगी हुई थीं। आज शोलू की बरामदगी बसहिया खसरोपुर के पास हुई। नाबालिग को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।