इस न्यूज को सुनें
|
(खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अम्बेड
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महोदय की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक आज दिनांक 15.10.2024 को अपराह्न 12ः30 बजे सम्पन्न हुई। बैठक के आरम्भ में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 द्वारा अप्रैल 2024 से सितम्बर 2024 तक खाद्य अनुभाग द्वारा कृत कार्यवाही से समिति को अवगत कराते हुए बताया गया कि उक्त अवधि में 1206 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए संदेह के आधार पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 172 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गये। खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला से 134 अधोमानक, 11 असुरक्षित तथा 07 मिथ्याछाप/नियमों के उल्लंघन युक्त जांच रिर्पोटें प्राप्त हुई है। उक्त अवधि में प्राप्त जांच रिपोर्टों के आधार पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध 190 परिवाद पत्र मा0 अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अम्बेडकरनगर के न्यायालय में तथा 04 परिवाद पत्र मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बेडकरनगर के न्यायालय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 की सुसंगत धाराओं मंे संस्थित कराये गये। मा0 अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अम्बेडकरनगर के न्यायालय द्वारा उक्त अवधि में कुल 63 परिवाद पत्रों पर निर्णय पारित करते हुए सम्बन्धित विक्रेताओं पर रू0 1014000/- (रूपये दस लाख चौदह हजार) का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। प्रवर्तन कार्य के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा अनुभाग द्वारा जनपद के 48 विभिन्न स्थानों पर तथा 19 विद्यालयों में मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री एवं कैम्प आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराते हुए खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य भी किया गया।
औषधि अनुभाग द्वारा कृत कार्यवाही से समिति को अवगत कराते हुए औषधि निरीक्षक श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त अवधि में जनपद के 154 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए संदेह के आधार पर विक्रयार्थ भण्डारित विभिन्न औषधियों के 93 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गये। प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में 03 मिथ्याछाप, 04 अधोमानक तथा 01 स्पूरियस जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित औषधि निर्माताओं/विक्रेताओं के विरुद्ध 05 परिवाद पत्र मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट अम्बेडकरनगर के न्यायालय में संस्थित कराये गये है एवं शेष प्रकरण विवेचनाधीन है।
समिति की बैठक मंे व्यापार मण्डल की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे श्री नरेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष द्वारा अपना सुझाव रखते हुए यह अनुरोध किया गया कि पैकेट बन्द खाद्य सामग्रियों की खराब गुणवत्ता पाये जाने पर फुटकर विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही न करते हुए उनके निर्माताओं एवं आपूर्तिकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही कराया जाय जिससे फुटकर विक्रेताओं को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पडे़। श्री सुशील बरयानी जिला महामंत्री अम्बेडकरनगर संयुक्त व्यापार मण्डल द्वारा सुझाव दिया गया कि व्यापारियों को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया जाय जिससे उन्हंे खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके एवं अज्ञानतावश किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पडे़।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अम्बेडकरनगर द्वारा विभाग को निर्देशित किया गया कि समस्त खाद्य पदार्थों एवं औषधियों के नमूने उद्गम स्थल अथवा बड़े विक्रय केन्द्रों से अधिक से अधिक मात्रा में संग्रहित किये जाये। जिन प्रतिष्ठानों पर विक्रय किये जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने जांच में असुरक्षित पाये जाते है उनकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनमानस को भी उपलब्ध करायी जाय। परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम योजना के अन्तर्गत बच्चों के दिये जा रहे तैयार भोजन, चिकित्यालयों में मरीजों को वितरित किये जाने वाले तैयार भोजन, कोटे की दुकानों पर वितरित किये जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने भी संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजे जाय जिससे आम जनमानस को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ की उपलब्ध सुनिश्चित हो सके। कैम्प आदि के माध्यम से खाद्य कारोबारियों एवं आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक किया जाय। औषधि निरीक्षक को निर्देशित करते हुए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महोदय ने कहा कि अधिकतम छापेमारी करते हुए विक्रयार्थ भण्डारित औषधियों के नमूने तथा बाजार में विक्रय किये जा रहे कास्मेटिक्स के नमूने भी संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये जाय जिससे आम जनमानस को विशुद्ध औषधियांें की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा सके। राजकीय तथा प्राइवेट हास्पिटलों पर उपलब्ध औषधियों की निरन्तर जांच करायी जाय।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूति अधिकारी, राज्य कर अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, बाट माप निरीक्षक, मण्डी निरीक्षक, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर, जिला उद्यान अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, मत्स्य विकास अधिकारी, दुग्ध विकास विभाग के प्रतिनिधि, श्री रितेश दूबे महामंत्री दवा विक्रेता समिति, श्री अंकित अग्रहरि व्यापार मण्डल जिलामंत्री, श्री सुशील बरयानी जिला महामंत्री संयुक्त व्यापार मण्डल, श्री शशिकान्त उपभोक्ता प्रतिनिधि सहित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।