इस न्यूज को सुनें
|
श्याम महोत्सव पर बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या पर गूंजे जयकारे,भजनो पर झूमें श्रद्धालू
-भजन गायक पंकज निगम व कंचन दिर्वेदी के भजनो ने मोहा श्रोताओं का मन
कटेहरी (अम्बेडकर नगर ) कटेहरी बाजार में स्थित रामदेव जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में द्वितीय लखदातार खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया।
मंगलवार की रात को बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कानपुर से आए मुकेश जी प्रसिद्ध भजन गायिका कंचन दिर्वेदी व पंकज निगम ने एक से बढ़कर एक भजनों पर प्रस्तुति दी।
खाटू श्याम का पंडाल जयश्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु भजनों की धुन पर जमकर झूमे।श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया।कटेहरी बाजार में श्री श्याम ध्वजा सोभयात्रा शुरुआत में श्याम बाबा खाटू श्याम के भजनों से चार चांद लगा दिए। अखंड ज्योति प्रज्वलन की रस्म श्री श्याम भक्त मंडल के पदाधिकारियों ने पूरी की।
गायिका कंचन दिर्वेदी ने सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों के घर में श्याम आता है भजनो की प्रस्तुति दी। मंच पर एक ओर खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया, वहीं विभिन्न सुगंधित पुष्पों से बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया। बाबा की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। दरबार व अखंड ज्योति के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा।खाटू श्याम सेवकों द्वारा बाबा के दरबार में छप्पन भोग लगाया गया।जिसमे भव्य श्रृंगार ,दिव्य दर्शन, रसमृत वर्षा, छप्पन भोग,, फूलों की होली ,आतिशबाजी ,एवं प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद कृष्णा मोदनवाल ,अमित अग्रहरि,मनीष जयसवाल ,रामू गुप्ता ,राज अग्रहरि ,अमन विश्वकर्मा,सज्जन प्रजापति, सोनू अग्रहरि आदि श्याम परिवार मौजूद रहे।