इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 18 अक्टूबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के साथ कलेक्ट्रेट के न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कक्ष संख्या 41 में स्थापित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 277–कटेहरी के उप निर्वाचन के नामांकन कक्ष तथा नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न करने हेतु की गई व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन सहित निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं में अनिवार्य रूप से माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग एवं माननीय राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा–निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संपूर्ण मतदान प्रक्रियाओ को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए।
आपको बता दें कि नामांकन दाखिल करने से संबंधित समस्त कार्य आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 से संपादित किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 25 अक्टूबर 2024 है, नाम निर्देशन की जांच का दिनांक 28 अक्टूबर 2024, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 30 अक्टूबर 2024, मतदान दिनांक 13 नवंबर 2024, मतगणना दिनांक 23 नवंबर 2024 को होगी तथा 25 नवंबर 2024 के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा। नामांकन दाखिल करने से संबंधित समस्त कार्य पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अंबेडकरनगर कक्ष संख्या–41 से संपादित किए जाएंगे।
कलेक्ट्रेट में टेलीफोन एवं वायरलेस की सुविधा से युक्त निर्वाचन कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है। कॉल सेंटर द्वारा मतदाताओं से वार्तालाप की व्यवस्था की गई। कंट्रोल रूम का नंबर– 05271–244440, हेल्पलाइन नंबर–1950, ई–मेल ऐड्रेस – dmamb@up.nic.in तथा admambedkarnagar@gmail.com है।
निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर विधान सभा 277–कटेहरी/एसडीएम भीटी सदानंद सरोज, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/तहसीलदार भीटी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सौरभ सिंह, अपर उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।