इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 21 अक्टूबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आज प्रातः 10:00 बजे कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों/पटलों यथा–जिला पूर्ति कार्यालय, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, एआईजी स्टांप, सूचना विभाग, जन सूचना कार्यालय, आपदा प्रबंधन कार्यालय, स्थानीय निकाय अनुभाग, नजारत, संयुक्त कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार आदि का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का अवलोकन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों के नियमित समय से कार्यालय में उपस्थित होकर जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित एवं सुगमता से निदान सुनिश्चित करने और अपने पदेन दायित्वों तथा कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा निर्वहन करने के निर्देश दिए।