इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम और बैठकें कर भाजपा नेता अनुसूचित समाज में बैठकें और चौपाल कर भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए अनुसूचित समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का अनुरोध कर रहे हैं।
सोमवार को कटेहरी विधान सभा क्षेत्र की ऐनवां ग्राम सभा में मुख्य अतिथि विधायक राजेश गौतम ने मण्डल अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता और विधान सभा विस्तारक जोनी सिंह राघव की उपस्थिति में अनुसूचित समाज की बैठक/चौपाल कर भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित समाज के लिए किए गए दर्जनों योजनाओं और कार्यों से उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने जितना कार्य अनुसूचित समाज की लोगों के लिए कर दिया है।इतिहास गवाह है कि इतना कार्य किसी भी विपक्षी दलों की सरकारों ने नहीं किया है। कहा कि सपा,बसपा और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने अनुसूचित जाति का शोषण किया है। कभी भी दलित और शोषित समाज के लिए विपक्षी पार्टियों ने कुछ नहीं किया है। उन्हें केवल दलित समाज की वोट से मतलब रहा है। कहा कि भाजपा ने डाक्टर भीम राव अंबेडकर के सम्मान में उनकी जन्म और कर्म स्थलों को जोड़ते हुए पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर दलित समाज को बड़ा सम्मान दिया है।कहा कि भाजपा ही दलित समाज की उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
बैठक में मुख्य रूप से अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री अविनाश सोनकर, मण्डल महामंत्री प्रदीप कुमार भारती सहित अनुसूचित वर्ग के दर्जनों लोग शामिल रहे।