इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 25 अक्टूबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी भीटी द्वारा अवगत कराया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277-कटेहरी विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को श्री अयोध्या प्रत्याशी अपना दल द्वारा दो सेट , श्री संजय निर्दल प्रत्याशी द्वारा एक सेट तथा श्री चंद्रशेखर निर्दल प्रत्याशी द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 17 प्रत्याशियों द्वारा 34 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।
*उन्होंने बताया कि आज समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती शोभावती द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र, निर्दल प्रत्याशी श्री गोविंद कुमार द्वारा एक सेट में, इंडियन डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी श्री महेंद्र कुमार द्वारा एक सेट में, भारतीय जनता पार्टी श्री धर्मराज निषाद द्वारा तीन सेट में, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अमित वर्मा द्वारा एक सेट में, भागीदारी पार्टी (पी.) प्रत्याशी श्री राम नरेश द्वारा एक सेट में, निर्दल प्रत्याशी श्री बृजेश कुमार द्वारा एक सेट में, अपना दल प्रत्याशी श्री अयोध्या द्वारा एक सेट में, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी श्री राकेश कुमार द्वारा एक सेट में तथा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया प्रत्याशी श्रीमती नीलम सिंह द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस प्रकार नामांकन के अंतिम तिथि आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 तक कुल 14 प्रत्याशियो द्वारा 26 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।*
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप निर्वाचन 277- कटेहरी विधानसभा अंबेडकरनगर के निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल, पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु नामांकन के अंतिम तिथि पर आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ स्वयं उपस्थित रहकर माननीय आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए आज की नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराया इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा नामांकन कक्ष के साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरन्तर जायजा लिया जाता रहा गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते रहे।
कलेक्ट्रेट में टेलीफोन एवं वायरलेस की सुविधा से युक्त निर्वाचन कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है। कॉल सेंटर द्वारा मतदाताओं से वार्तालाप की व्यवस्था की गई। कंट्रोल रूम का नंबर– 05271–244440, हेल्पलाइन नंबर–1950, ई–मेल ऐड्रेस – dmamb@up.nic.in तथा admambedkarnagar@gmail.com है।