इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 25 अक्टूबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) आगामी विधान सभा उप निर्वाचन–2024 (277–कटेहरी विधान सभा) को सकुशल संपन्न कराने हेतु समय से वाहनों की शत् प्रतिशत उपलब्धता कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों एवं संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित विद्यालयों प्रबंधकों/ प्रधानाचार्यों को अपेक्षित समय पर अनिवार्य रूप से वाहनों की उपलब्धता निर्धारित स्थल पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा इस हेतु लगाए गए अन्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वाहन मालिकों से समन्यव स्थापित करते हुए 10 नवम्बर 2024 को शाम तक उपलब्ध कराए। अवगत कराना है कि मतदान दिनांक 13 नवंबर 2024 तथा मतगणना दिनांक 23 नवंबर 2024 को होगी।