इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 25 अक्टूबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ एन.आई.सी. कक्ष में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावालियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत एकीकृत आलेख्य निर्वाचन नामावलियों का प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि (नये नाम बढ़ाना/अपमार्जन/संशोधन) दिनांक 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक, विशेष अभियान की तिथियां दिनांक 09 नवम्बर, 10 नवम्बर, 23 नवम्बर व 24 नवम्बर 2024 हैं। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक तथा विधानसभा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2025 दिन सोमवार को होगा।
बैठक में बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामावली को त्रुटिविहीन बनाने में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपेक्षित सहयोग के बारे में चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 277 कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के दृष्टिगत विधानसभा कटेहरी में पुनरीक्षण का कार्य अग्रिम आदेशों तक स्थगित रहेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य सभी विधानसभाओं में माननीय आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल जनपद में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों के एक-एक बूथ लेबिल एजेंट नियुक्त करते हुये विशेष अभियान तिथियों में सम्बंधित मतदेय स्थल के बूथ लेविल अधिकारी के संरक्षण में मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुई त्रुटियों इत्यादि को चिन्हित करने में सहयोग करें। समस्त पदाधिकारियों से अपील की है कि दावे और आपत्तियों की निर्धारित समयावधि में महिला मतदाताओं एवं 18-19 आयु वर्ग के नये मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान देते हुये उपरोक्तानुसार निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम बढ़ाने/संशोधन कराने की कार्यवाही में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुये मतदाता सूची को अधिक से अधिक अद्यतन एवं शुद्ध बनाने में सहयोग प्रदान करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ , उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता, संबंधित उप जिलाधिकारी गण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चंद द्विवेदी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
——————