इस न्यूज को सुनें
|
कायाकल्प अवार्ड से जिला अस्पताल को मिलेगा तीन लाख रुपए का पुरस्कार
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जिला अस्पताल को अयोध्या मंडल में दूसरा स्थान मिला है। इससे तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इस राशि का खर्च भी अस्पताल के कायाकल्प पर होगा।वर्ष 2018 से अस्पतालों में समय-समय पर कायाकल्प योजना के तहत कार्य कराए जाते हैं। इनकी जांच के लिए राज्य स्तर की टीम द्वारा सर्वे होता है। इसमें अस्पताल की सफाई से लेकर छह मानकों की जांच की जाती है। बाद में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सभी जनपदों की सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा होती है। इस बीच जिले के क्वालिटी एश्योरेंस जिला सलाहकार डॉ. रवि ने बताया कि इस बार जिला अस्पताल को प्रदेश में 21वां तो मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की तरफ से तीन लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।कायाकल्प सर्वेक्षण में जिले के दस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को अच्छे प्रदर्शन को लेकर पुरस्कृत किया जाएगा। बेहतर कार्य को लेकर औरंगनगर (पहितीपुर) को एक लाख, मकरही, उतरेथू, सिकन्दरपुर, मुंडेरा, हंसवर, ब्राहिमपुर कुसमा, लखमीपट्टी, बड़ेपुर व मोहसिनपुर को पच्चास-पच्चास हजार रुपये दिए जाएंगे।
सराहनीय रहा प्रयास
मंडल और प्रदेश में अच्छा अंक लाने के लिए अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मचारी का पूरा सहयोग रहता है। इसी से जिला अस्पताल को मंडल में दूसरा स्थान मिला है। -डॉ. ओमप्रकाश, सीएमएस