इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। 26 अक्टूबर.2024। (आशा भारती नेटवर्क) स्वीप योजना अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी जनपद-अंबेडकर नगर के दिशा निर्देशन में *”स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी”* विषय पर पंडित ग्रामर्षि पीजी कॉलेज सया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शांति आश्रम इंटर कॉलेज सया, जनता जनार्दन इंटर कॉलेज रघुपट्टी, द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज बेनीपुर, ठाकुरदीन अमरपुंज इंटर कॉलेज गौरा समर सिंहपुर, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज चाचिकपुर, राजकुमारी इंटर कॉलेज पीठापुर सरैया, रामबाबा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राम बाबा, धर्मा ग्रामोदय इंटर कॉलेज, श्याम बिहारी सिंह इंटर कॉलेज सिंघवन पुरुषोत्तम पट्टी ,ग्रामर्षि पी जी कॉलेज सया एवं अन्य विद्यालयों के 3000 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बच्चों ने रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, स्लोगन एवं अन्य विभिन्न मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को 18 वर्ष की आयु अवस्था पूर्ण होने पर फार्म-6 भरकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया। न्यू लाइट अकैडमी सिकंदरपुर के छात्रों ने अपनी बैंड पार्टी के द्वारा लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने संकल्प लिया कि मतदान के दिन अपने परिवार सहित अन्य लोगों से मतदान अवश्य करेंगे। इस मौके पर जनपद की स्वीप आइकन कल्पना तिवारी,डॉ. तारा वर्मा, हरेंद्र यादव, नीलम यादव, प्रमिला वर्मा, रंजना डॉ.प्रियंका तिवारी, सत्यवती, विभा सिंह, इंद्रजीत रामदयाल, मनोकानिका दूबे, दिव्यांगजन अधिकारी प्रतिभा यादव वअन्य शिक्षक तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक राकेश चंद्र तिवारी प्राचार्य ग्रामर्षि कॉलेज में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।