इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 29 अक्टूबर 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सामान्य प्रेक्षक वी पी गौतम तथा मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कटेहरी विधानसभा सभा उप निर्वाचन 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ लोकेश कुमार यादव सहायक प्रोफेसर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तथा मास्टर ट्रेनर प्रवीण कुमार सिंह प्रवक्ता द्वारा 200 माइक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन में उनके दायित्वों तथा ईवीएम द्वारा मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद सभी माइक्रो आब्जर्वर को मास्टर ट्रेनरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता ,परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित है।