इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 30 अक्टूबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कटेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिझौड़ा शिक्षा क्षेत्र भीटी बूथ संख्या 248, 249 तथा 250 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित बी एल ओ तथा बूथ लेवल अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बूथों पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पीने हेतु स्वच्छ पानी, लाइटिंग व्यवस्था, साफ सफाई, दिव्यांगजन हेतु व्हीलचेयर व्यवस्था आदि पूर्व में ही व्यवस्थित कर लिया जाए, जिससे चुनाव सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एस डी सूची एवं अन्य सूचियों का अवलोकन किया गया तथा बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी भीटी , नायब तहसीलदार भीटी तथा बीएलओ मौके पर उपस्थित रहे।