इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पुलिस उपाधीक्षक (लाइन/यातायात) सुरेश कुमार की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव द्वारा पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया तथा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रहते हुए उनके द्वारा दी गयी सेवा की सराहना करते हुए सेवा को आदर्शित किया गया तत्पश्चात समारोह में मौजूद अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उपहार भेंट कर सेवानिवृत होने के पश्चात उनके आगामी सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी व सम्मानपूर्वक विदा किया गया।