इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) फर्जी हस्ताक्षर से मुकदमा दायर करने और जमीन बिक्री के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी जालसाजी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली के नगपुर गांव का है। सुरेश चंद पुत्र रामफेर द्वारा कोतवाली जलालपुर में दर्ज कराए गए मुकदमे में लिखा है कि गांव निवासी सुभाष चंद पूत्र राम दौर ने विधवा शांति देवी पत्नी स्व स्वतंत्र कुमार का फर्जी हस्ताक्षर करा कर बंदोबस्त अधिकारी न्यायालय में वाद दायर कर दिया। जब इस तथ्य की जानकारी पीड़िता को हुई तो उसने अधिवक्ता के जरिए बंदोबस्त अधिकारी न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल कर इसे फर्जी और कूट रचित बताया और किसी प्रकार के मुकदमा लड़ने से इनकार कर दिया। इसी दौरान विपक्षी ने जमीन को कूट रचित कागजात के जरिए बिक्री कर दिया। पुलिस ने सीओ अजेय कुमार शर्मा के निर्देश पर सुभाष चंद्र के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।