इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य के जन्मदिन पर नारायण फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे ढाई दर्जन से ज्यादक युवको ने रक्तदान किया। वही संस्था द्वारा वृक्षारोपण क़े साथ ही फल वितरण एवं गरीबो को अंग वस्त्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर नारायण फाउंडेशन क़े संरक्षक विवेक मौर्य ने कहा की रक्त दान सबसे बड़ा दान होता हैं, ज़ब हम रक्तदान करते हैं तो वही रक्त किसी क़े जीवन को बचाता हैं,। साथ ही रक्त दान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता हैं।उन्होंने बताया कि रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता हैं । खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। रक्तदान शिविर मे फाउंडेशन क़े सदस्यों द्वारा ढाई दर्जन यूनिट ब्लड का डोनेशन किया।
अंग वस्त्र का किया गया वितरण –
नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य के जन्मदिन के अवसर पर बस्तियों में फल, मिष्ठान व अंगवस्त्र का वितरण किया गया। विवेक मौर्य बताया की संस्था द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य किये जाते हैं, उन्होंने बताया की संस्था द्वारा गरीबो क़े इलाज क़े लिए मेडिकल कैम्प क़े साथ ही उनको अंग वस्त्र वितरित किया जाता हैं, वही गरीब लड़कियो क़े शादी क़े लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता हैं।