इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) हसनपुर जलालपुर गांव के प्रधान कन्हैयालाल (पुत्र कालीदीन) की विद्युत करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज सुबह लगभग 11 बजे की है, जब कन्हैयालाल अपने गांव में नल का काम करवा रहे थे। अचानक बिजली का करंट लगने से वे गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी हादसे में घायल हो गया।
ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रधान कन्हैयालाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा प्रधान का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, और घटना की जानकारी परिवार एवं प्रशासन को दे दी गई है।