इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 5 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क)
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 सदानंद गुप्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत जनपद अंबेडकर नगर को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदेय स्थलों एवं पदाभिहित स्थलों (मतदान केन्द्रों) पर दावे /आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 29-10-2023 से दिनांक 28-11-2024 तक निर्धारित है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 हेतु जारी कार्यक्रम के अन्तर्गत 04 विशेष अभियान की तिथियां यथा दिनांक 09-11-2024 (शनिवार), दिनांक 10-11-2024 (रविवार), दिनांक 23-11-2024 एवं दिनांक 24-11-202 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गयी है। निर्धारित की गई तिथियों में जिन स्कूल/कालेजों / पंचायत भवन/आंगनवाडी केन्द्र आदि को मतदेय स्थल बनाया गया है, उन्हें खुलवाले एवं उन मतदेय स्थलों पर बूथ लेबिल अधिकारियों एवं पदाभिहित अधिकारियों के बैठने हेतु फर्नीचर आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।