इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 05 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी कटेहरी विधानसभा उपनिर्वाचन की तैयारियों एवं चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक वी०पी० गौथम ने कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष संख्या–22 में संचालित एमसीएमसी एवं सी विजिल कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने प्रत्याशियों की ओर से चुनाव के दौरान की जाने वाली गतिविधियों पर नजर रखने हेतु बनाए गए एमसीएमसी एवं सी विजिल के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी/नोडल अधिकारी हेल्प लाइन, सी विजिल एवं शिकायत निस्तारण राकेश कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा व ई–डिस्ट्रिक्ट मैनेजर/सदस्य एमसीएमसी एजाज रसूल ने सी विजिल पर प्राप्त शिकायतों के स्थिति एवं पेड न्यूज आदि के संबंध में जानकारी दिया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक की ओर से प्रत्याशियों के किए जा रहे गतिविधियों पर नजर रखने हेतु सोशल मीडिया का भी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दी गई। मौके पर सहायक प्रभारी अधिकारी सोशल मीडिया/ लेखाकार संतोष कुमार, वरिष्ठ सहायक मो. वसीम सहित ड्यूटी पर तैनात अन्य कार्मिक उपस्थित थे।