इस न्यूज को सुनें
|
बसखारी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बुधवार की सुबह टेन्ट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी आग से पचास लाख रुपए की क़ीमत का समान जलकर राख हो गया। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के मुजावरपुर गांव का है। जहां पर सतिराम वर्मा का बड़े पैमाने पर टेन्ट का व्यवसाय है।
बुधवार की सुबह अचानक अज्ञात कारणों टेंट व्यवसायी के गोदाम में आग लग गई। अचानक गोदाम से उठने वाली आग की लपटो को देखकर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक टेंट व्यवसायी का लगभग 50 लाख रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया।अंदेशा जतायी जा रही है कि आग शर्ट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल खबर प्रेषण तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।