इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकरनगर । अपनी मंज़िल का पता यूं तो मालूम नहीं मुझको । हां मगर मेरे हौसलों में उड़ान अभी बाकी है ।। चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर उनके उत्साही व्यक्तित्व को बयां करता है । पेशे से परिषदीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कविता और साहित्य में अच्छी शौक रखते हैं । कवि सम्मेलन का मंच हो या किसी महोत्सव का आयोजन , मंच संचालक के किरदार में नज़र आते हैं जिज्ञासु । अब तक जिज्ञासु की कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें व्यक्तिगत एवं साझा काव्य संग्रह शामिल है । उत्कृष्ट काव्य पाठ एवं बेहतर संचालन हेतु जिज्ञासु को अनेकों सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र मिले हैं । हाल ही में मध्य प्रदेश के विचार क्रांति साहित्य सेवा संस्थान द्वारा जिज्ञासु की साहित्यिक सेवाओं के दृष्टिगत प्रेरणा रत्न सम्मान प्रदान किया गया । संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल विचार क्रांति ने जिज्ञासु के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की । जिज्ञासु को प्रेरणा रत्न से सम्मानित किए जाने पर शिक्षकों कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है ।