इस न्यूज को सुनें
|
अकबरपुर अंबेडकर नगर। 07.11.2024। (आशा भारती नेटवर्क) थाना कोतवाली अकबरपुर कतिपय सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी वीडियो फुटेज (जो कि को0 अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत दोस्तपुर रोड काली माता के मंदिर में मूर्ति चोरी का बताया जा रहा है।) के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जाँच की गई तो किसी भी प्रकार की चोरी अथवा अन्य क्षति की घटना असत्य पाई गई। उक्त वायरल वीडियो के संबंध में मंदिर के ट्रस्टी व पुजारी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई घटना नही हुई है सभी वस्तुयें सुरक्षित है। लोग मंदिर में दर्शन हेतु आते जाते रहते है। सूचना असत्य व निराधार है।