इस न्यूज को सुनें
|
जयप्रकाश गुप्ता/अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद शनिवार शाम से 14 कोसी परिक्रमा शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु दोनों शामिल हैं। वे जय श्रीराम के नारे लगाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। बीच-बीच में वे रास्ते में रूककर धरती माता को स्पर्श कर रहे हैं। रज को माथे पर लगाकर हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रहे हैं। परिक्रमा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वे हाथ में भगवान की तस्वीर वाला झंडा लेकर पहुंचे हैं। वे हाथ में भगवान की तस्वीर वाला झंडा लेकर पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसलिए मंडलायुक्त और डीएम खुद निरीक्षण कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं में 14 कोसी परिक्रमा को लेकर कितनी आस्था है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि एक दिन पहले ही लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए थे।
शनिवार शाम को 6 बजकर 32 मिनट पर परिक्रमा की शुरुआत हुई। मुहूर्त के अनुसार रविवार दोपहर बाद 4:44 तक परिक्रमा चलेगी। यहां पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने राम नाम संकीर्तन और लोक गीतों के साथ परिक्रमा कर रहे हैं। शुभ मुहूर्त के पहले ही लाखों श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर जगह-जगह से अपनी परिक्रमा की शुरुआत की, जो परिक्रमार्थी जहां से परिक्रमा शुरू करेगा। परिक्रमा समाप्त करेगा, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली परिक्रमा है। जब श्रद्धा और आस्था के साथ उल्लास-पूर्वक 14 कोसी परिक्रमा शुरू हुई है। कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस की निगरानी में परिक्रमार्थियों ने आस्था के पथ पर अपने पद बढ़ाए हैं। दूर दराज क्षेत्र से अयोध्या पहुंचे परिक्रमार्थियों ने भगवान राम लला के मंदिर को लेकर अपनी आस्था व्यक्त की।
परिक्रमा का शुभ मुहूर्त 6:32 था, लेकिन लगभग 1 घंटे पहले ही परिक्रमार्थियों ने अपनी परिक्रमा शुरू कर दी, यह 14 कोसी परिक्रमा अयोध्या धाम और फैजाबाद शहर में लेकर 14 कोस की होती है।
अयोध्या धाम के नया घाट से लेकर फैजाबाद फिर गुप्तारघाट से लेकर के परिक्रमा वापस नया घाट पहुंचती है हालांकि जो परिक्रमाथी जहां से परिक्रमा शुरू करता है वहीं पर समाप्त करने की परंपरा है, यह 14 कोसी परिक्रमा कल शाम 4:30 बजे तक होगी।
उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के साथ सफाई के बीच परिक्रमा हो, योगी सरकार का इस पर भी विशेष फोकस रहा। ड्रोन कैमरे की देखरेख में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा मार्ग पर सिर पर आस्था की गठरी लिए नंगे पांव श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई देने लगा है।
बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा मार्गों पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों के साथ सादी वर्दी में भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है। परिक्रमा एटीएस की निगरानी में शुरू होगी खास भीड़ भाड़ वाले स्थान परिक्रमा पथ पर सुरक्षा के इंतजाम हैं।